वैज्ञानिकों द्वारा जनवार में सब्जी उत्पादक कृषकों के खेत का भ्रमण

पन्ना 14 जनवरी 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅं. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅं. आर. के. जायसवाल एवं डाॅ. आर. पी. सिंह वैज्ञानिको द्वारा गत दिवस ग्राम जनवार में सब्जी उत्पादक कृषकांे लखनलाल कुषवाहा, मनमोहन कुषवाहा, लक्ष्मणदास सुखरमानी, लक्ष्मी कुषवाहा आदि के खेतो पर सब्जी फसलो का अवलोकन करते हुये तकनीकी सलाह दी गयी। लखनलाल, मनमोहन, लक्ष्मी द्वारा सेम का विपुल उत्पादन स्टेकिंग (सहारा) करके किया जा रहा है। उन्हे सेम के प्रमुख कीट माहू एवं इल्ली के नियंत्रण के बारे में बताया गया। गोभी के कीट व बिमारियांे के प्रबंधन पर भी सलाह दी गयी।

    भ्रमण के दौरान लहसुन एवं प्याज में रस चूसक कीट थ्रिप्स के नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोप्रिड 0.5 मिलीलीटर या फिप्रोनिल (5 प्रतिषत एस. एल.) 1 ग्राम प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर छिडकाव करने की सलाह दी गई। प्याज एवं लहसुन में बैगनी धब्बा रोग के बचाव हेतु कार्बेण्डाजिम (12 प्रतिषत) $ मेकोंजेब (63 प्रतिषत डब्ल्यू. पी.) 1.5 ग्राम या मेंकोजेब (75 डब्ल्यू. पी.) 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करने तथा टमाटर में फल भेदक कीट के नियंत्रण हेतु फ्लूबेंडामाइड (20 डब्ल्यू. जी) 100 ग्राम प्रति एकड़ तथा मिर्च एवं टमाटर में पत्ती सिकुड़न (लीफ कर्ल) के नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोप्रिड 80 मिलीलीटर प्रति एकड़ का 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने की सलाह दी गई। बैगन में तना एवं फल छेदक कीट कोमल शाखाओं में प्रवेष कर अन्दर ही अन्दर खाती रहती है जिससे शाखऐं मुरझाकर लटक जाती है और बाद में सूख जाती है बाद में इल्ली फल में बाह्य दल पुंज (ठंण्डल के पास) से फल के अन्दर चली जाती है तथा फल के गूदे को खा जाती है। इसके बचाव के लिये साइपरमोथ्रिन (25 प्रतिषत ई. सी.) 60 मिलीलीटर या क्वीनालफाॅस (20 ई.सी.) $ साइपर मेथिन (3 प्रतिषत ई. सी.) दवा 200 मिलीलीटर प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें।
समाचार क्रमांक 119-119

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति