वरिष्ठ अध्यापक निलंबित
पन्ना 01 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि शा.उमावि सब्दुअ जिला पन्ना के छात्र-छात्राओं द्वारा दिनांक 3 अगस्त 2018 को अवगत कराया गया कि श्री रावेन्द्र तिवारी वरिष्ठ अध्यापक द्वारा कक्षा के अन्दर ही अगर पढने वाले छात्र-छात्राएं कोई प्रश्न पूछते है तो बहुत अश्लील गालियां देते है। किसी छात्र द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो उसकी जमकर मारपीट करते हैं। श्री तिवारी धमकी देते है मेरा कोई कुछ नही बिगाड सकता है लेकिन मैं तुम लोगों के नाम काट दूंगा तथा तुम्हारी साल बरबाद कर दूंगा। इस संबंध में श्री तिवारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर प्रतिवाद चाहा गया। श्री तिवारी द्वारा बगैर किसी प्रमाण के प्रतिवाद दिनांक 13 अगस्त 2018 को प्रस्तुत किया गया जो समाधानकारक नही पाया गया है। संबंधीजन का यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है।
उन्होंने वरिष्ठ अध्यापक शा.उमावि. सब्दुआ संकुल शा.उमावि बनहरीकला श्री तिवारी को मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम 08 (3) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री तिवारी का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
समाचार क्रमांक 18-2707
उन्होंने वरिष्ठ अध्यापक शा.उमावि. सब्दुआ संकुल शा.उमावि बनहरीकला श्री तिवारी को मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम 08 (3) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री तिवारी का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
समाचार क्रमांक 18-2707
Comments
Post a Comment