कन्या महाविद्यालयीन में वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

पन्ना 01 सितंबर 18/मतदाता जागरूकता के लिए महाविद्यालय स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में महाविद्यालयीन स्तर पर 31 अगस्त 2018 को वाद-विवाद तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ’’निष्पक्ष मतदान से ही समर्थ भारत का निर्माण होगा’’ था तथा निबंध का विषय ’’लोकतंत्र के विकास में निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया कितनी सहायक है’’ था। इस प्रतियोगिताओं के आयोजन के संयोजक अमरजीत सिंह चैहान तथा निर्णायक मण्डल में दिनेश कुमार यादव एंव डाॅ. अजय कुमार खरे रहे। वाद-विवाद में प्रथम स्थान कु. खुशबू सेन (विपक्ष), द्वितीय स्थान कु. साक्षी भट्ट (पक्ष में) एवं कु. प्रिया मिश्रा तृतीय स्थान (विपक्ष) ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कु. सृष्टि खरे प्रथम स्थान, कु. सुमन वर्मा द्वितीय स्थान तथा कु. हीरामनी पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समाचार क्रमांक 15-2704

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने की नई सुविधा