
पन्ना 01 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आय¨ग ने प्रदेश के फ¨ट¨ निर्वाचक नामावलिय¨ं में चल रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिये प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र¨ं के लिये दाव¨ं एवं आपत्तिय¨ं क¨ प्रस्तुत करने के लिये अंतिम तारीख क¨ 7 सिम्बर 2018 तक बढा दिया है। पहले दावे आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने अपील करते हुए कहा है कि जिले के सभी मतदाता बढ़ी हुई तिथि का लाभ उठायें और मतदाता सूची से संबंधित दावे-आपत्तियां शीघ्र प्रस्तुत करें।
समाचार क्रमांक 05-2694
Comments
Post a Comment