डाॅ. तिवारी द्वारा आशा प्रोत्साहन राशि के वितरण की दी गई जानकारी

पन्ना 01 सितंबर 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एल.के. तिवारी द्वारा 31 अगस्त 2018 को जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ष 2018-19 में आशाओं को प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि मंे संशोधन किया गया है। आशा प्रोत्साहन राशि का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर प्रतिमाह दिनांक 01 से 07 तारीख तक अनिवार्यतः कर दिये जाने के निर्देश दिए गए हैं। आशा प्रोत्साहन राशि भुगतान के पूर्व आशा साफ्टवेयर में दर्ज करना अनिवार्य है। आशा के भुगतान बाउचर का सत्यापन आशा डायरी के माध्यम से किया जाएगा। आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान के लिये आवश्यक शर्ते सुनिश्चित की गई हैं।

उन्होंने बताया कि आशा ग्राम में ही निवास करती हो, 01 सितम्बर से लगातार 06 माह तक आशा बैठक तथा ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में शामिल हो, 01 अप्रैल 2018 से आशा डायरी पूर्णतः अपडेट की गयी हो, सितम्बर 2017 के बाद से उसका कार्य प्रदर्शन 75 प्रतिशत या उससे अधिक हो, इसके बाद आशा कार्यकर्ता के द्वारा गर्भावास्था के दौरान 14 दिन के अंदर जांच करायी गयी हो, एचबीएनसी के दिशा निर्देशों के अनुरूप माह मंे जन्म लिए समस्त प्रसूताओं, नवजात शिशुओं का 06 से 07 बार भ्रमण किया गया हों, समस्त बच्चों का टीकाकरण कराया गया हो, छूटे बच्चों की ड्यू लिस्ट बनायी गयी हों, समस्त 0 से 05 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का पोषण संबंधी कार्य, बाल्यावस्था की बिमारियों का प्रबंधन, विशेष कर दस्त एवं निमोनिया आदि के लिए ओआरएस, जिंक गोली का वितरण किया गया हो, कुपोषित बच्चों को एएनसी में रिफर कर उनका फालोअप किया गया हो, बुखार मौसमी बिमारियों देखना, एवं ड्रग किट में से प्राथमिक उपचार करना, मलेरिया स्लाइड बनाना, समस्त टी.बी,कुष्ठ के मरीजों का चिन्हीकरण तथा उपचार, परिवार नियोजन हेतु परामर्श देना एवं अस्थायी एवं स्थायी साधनों के उपयोग हेतु परिवार को प्रेरित तथा मार्गदर्शन प्रदान करना, गाॅव में हाने वाली महामारी की सूचना देना इस प्रकार के कार्य निरतंर करते रहने वाली आशा को आशा कार्यकर्ता मानते हुए उन्हें प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जावेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 तिवारी द्वारा जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर डाॅ. ज्ञानेश को आदेशित किया है कि समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लाक कम्युनिटी मोबिलाईजर से समन्वय स्थापित कर प्रतिमाह आशाओं के द्वारा किये गये कार्यो एवं भुगतान की स्थिति का निरंतर निगरानी कर उसकी जानकारी से अवगत कराएं।
समाचार क्रमांक 02-2691

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति