निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर कार्यवाही
पन्ना 01 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना द्वारा गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल के प्रभारी श्री आर.पी. भटनागर प्राचार्य डाईट पन्ना द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2018 को संकुल केन्द्र पटनातमोली अन्तर्गत संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। शा. उमावि पटनातमोली में अनुपस्थित पाए गए संजेश बागरी सहायक गे्रड-3 कुल 06 दिवस अवैधानिक रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर इन अवधि के लिए अवैतनिक करते हुए डाइज नाॅन करने का आदेश जारी किया गया है। परमानन्द चैरसिया अध्यापक शा.मा. शाला जूडी द्वारा अध्यापन कार्य नही करने के कारण संबंधित को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। शा.प्रा. आदिवासी बस्ती जूडी बंद पाए जाने पर संस्था में पदस्थ विनोद कुमार मिश्रा एवं श्रीमती चन्द्रवती चैरसिया सहायक अध्यापक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार जिला स्तरीय निरीक्षण दल के दल प्रभारी श्री विष्णु कुमार त्रिपाठी डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2018 को संकुल केन्द्र बोरी अन्तर्गत संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल द्वारा शासकीय कन्या मा.शाला बोरी एवं बालक मा. शाला बोरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में छात्रों की उपस्थिति न्यून तथा शैक्षणिक स्तर कमजोर पाया गया। संस्था परिसर एवं शौचालय में साफ-सफाई संतोषजनक नही रही तथा कक्षाएं एक साथ संचालित पायी गयी जिसके संबंध में संबंधित प्रधानाध्यापक प्रीतम सिंह एवं हरि ठाकुर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शा. बालक प्राथमिक शाला बोरी के निरीक्षण में छात्रों की उपस्थिति न्यून तथा शैक्षणिक स्तर कमजोर पाया गया। संस्था परिसर एवं शौचालय में साफ-सफाई संतोषजनक नही रही, जिसके संबंध में संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती साधना जैन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
समाचार क्रमांक 13-2702
इसी प्रकार जिला स्तरीय निरीक्षण दल के दल प्रभारी श्री विष्णु कुमार त्रिपाठी डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2018 को संकुल केन्द्र बोरी अन्तर्गत संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल द्वारा शासकीय कन्या मा.शाला बोरी एवं बालक मा. शाला बोरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में छात्रों की उपस्थिति न्यून तथा शैक्षणिक स्तर कमजोर पाया गया। संस्था परिसर एवं शौचालय में साफ-सफाई संतोषजनक नही रही तथा कक्षाएं एक साथ संचालित पायी गयी जिसके संबंध में संबंधित प्रधानाध्यापक प्रीतम सिंह एवं हरि ठाकुर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शा. बालक प्राथमिक शाला बोरी के निरीक्षण में छात्रों की उपस्थिति न्यून तथा शैक्षणिक स्तर कमजोर पाया गया। संस्था परिसर एवं शौचालय में साफ-सफाई संतोषजनक नही रही, जिसके संबंध में संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती साधना जैन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
समाचार क्रमांक 13-2702
Comments
Post a Comment