प्रदेश में पहली बार सिटी वॉक फेस्टिवल 8 सितम्बर से भोपाल सहित 11 स्था्नों पर होगा सिटी वॉक का आयोजन सिटी वॉक फेस्टिवल पन्ना में 22 सितंबर को

पन्ना 04 सितंबर 18/प्रदेश

    सिटी वॉक फेस्टिवल की तैयारियों की प्रमुख सचिव पर्यटन एवं टूरिज्म बोर्ड के एम.डी. श्री हरिरंजन राव ने हाल ही में एक बैठक में समीक्षा की। उन्होंने पहली बार होने जा रहे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों का सहयोग लेने को कहा। उन्होंने जिला प्रशासन, जिला टूरिज्म  प्रमोशन काउंसिल और स्थानीय संस्थाओं का सहयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया है।

    फेस्टिवल भोपाल और इंदौर में 8 सितम्बर, विदिशा और बुरहानपुर में 9 सितम्बर, उज्जैन और जबलपुर में 15 सितम्बर, ग्वालियर और पन्ना में 22 सितम्बर, चंदेरी में 30 सितम्बर, खजुराहो तथा ओरछा में 6 अक्टूबर को प्रारंभ होगी। सितम्बर माह के अन्य सप्ताहांत में भी सिटी वॉक होगी। भोपाल में इकबाल मैदान से शुरू होकर सिटी वॉक गौहर महल से कमला पार्क पहुँचेगी। ग्वालियर में महाराज बाड़ा से और इंदौर में राजवाड़ा से सिटी वॉक प्रारंभ होगी। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर शहर के प्रमुख स्थलों से वॉक प्रारंभ होगी।

     उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से सिटी वॉक फेस्टिवल, इंडिया सिटी वॉक तथा इंडिया विथ लोकल संस्था द्वारा किया जा रहा है। फेस्टिवल के दौरान सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर, सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर और सर्वश्रेष्ठ वॉक लीडर को मानदेय और प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जायेगा।
समाचार क्रमांक 50-2738
टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में पहली बार भोपाल सहित 11 स्थानों पर सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन पर्व के दौरान इसकी शुरूआत आगामी 8 सितम्बर को इकबाल मैदान से होगी। आम लोगों में अपने शहर के प्रति जागरूकता, लगाव और गौरव की भावना उत्पन्न करने के मकसद से यह आयोजन किया जा रहा है। ‘हमारा शहर-हमारी धरोहर’, ‘सुन्दर शहर -स्वच्छ शहर’, ‘हमारा शहर - अपना शहर’ जैसे स्लोगन के साथ सिटी वॉक फेस्टिवल में वॉक लीडर, वॉक आइकॉन और प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति