जाॅनी पसाना बने सब्जी उत्पादक प्रगतिशील कृषक

पन्ना 03 सितंबर 18/ जाॅनी पसाना पिता श्री राॅबर्ट पसाना ग्राम जनवार विकासखण्ड पन्ना, जिला पन्ना के एक युवा शिक्षित प्रगतिशील कृषक हैं। उनके पास 2.5 एकड़ भूमि है। परिवार मे 10 सदस्य है। जाॅनी ने बी.ए. तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद पैतृक व्यवयाय कृषि को ही उन्नत तकनीक से करने का निर्णय लिया। आज जाॅनी उन्नत तकनीकी से सब्जी उत्पादन कर गांव के और लागों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं।

        जाॅनी पसाना से चर्चा करने जब उनके गांव पहुंचे तो उन्होंने बताया कि विगत 5 वर्षो से कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वैज्ञानिक डाॅ. बी.एस. किरार एवं डाॅ. आर.के. जायसवाल द्वारा हमारे गावं में कृषकों को प्रदर्षन एवं प्रशिक्षण दिये जा रहे हंै। मैने भी प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन का लाभ उठाया और उनकी सलाह पर बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिया। इससे वैज्ञानिकों के अनुसार फसल में लागत लगाने में परेशानी नही होती है। अब खेती एवं अन्य कार्यो के लिये किसी से गांव में कर्ज लेने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। सबसे पहले मैंने मृदा परीक्षण कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाया। उसके बाद तीन साल से परम्परागत फसलों का रकवा कम करके 1.5 एकड़ मे सब्जियाँ उगाना शुरू कर दिया है। हमारे पिताजी  2.5 एकड़ से मुश्किल से 30-40 हजार रूपये एक वर्ष मे कमा पाते थे। लेकिन आज मे उतनी ही भूमि पर वैज्ञानिकों की तकनीकी सलाह से खीरा, करेला, लौकी, कुम्हड़ा, गिलकी, बैंगन, मिर्च, टमाटर, प्याज, भिण्डी, आदि फसलों से अब एक वर्ष मे 1.5 से 2 लाख रूपये शुद्ध लाभ कमा रहा हूँ।
 
          साथ ही मै गाँव के 10-15 छोटे एवं भूमिहीन कृषकों को साल भर रोजगार भी देता हूँ। हमारे परिवार के लोग भी खेती मे पूरा सहयोग करते हैं। इससे परिवार के सभी लोग झगड़े-झंझटो से दूर खेत के काम मे व्यस्त रहते हैं। ख्ेाती में मुनाफा होने से आज हमें सब सुख साधन सुलभ हो गये हैं। छोटे भाई-बहन को अच्छे से पढ़ा-लिखा पा रहे हैं। हमसे गांव के अन्य युवा भी खेती की प्रेरणा ले रहे है और गांव मे सब्जियों की खेती का रकवा काफी बढ़ गया है। 

समाचार क्रमांक 30-2719

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति