किसानों की सुविधा के लिये राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम
पन्ना 03 सितंबर 18/किसान कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय ने प्रदेश के किसानों की सुविधा के लिये राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम बनाया है। यह कंट्रोल रूम विभाग की भोपाल स्थित आई.टी. शाखा में बनाया गया है। इस राज्य-स्तरीय कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 0755-2558823 है। कंट्रोल-रूम के माध्यम से कृषि विशेषज्ञ द्वारा किसानों की कीट व्याधि नियंत्रण और कीट रोग संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 36-2725
Comments
Post a Comment