सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्टर ने किए पीपीओ वितरित
पन्ना 04 सितंबर 18/जिला पेंशन अधिकारी ने बताया है कि माह अगस्त 2018 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने शाॅल, श्रीफल भेट कर पीपीओ वितरित किए। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों में श्री रामकुमार सरल प्र.अ.मा.शा. कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना, श्री चन्द्रदत्त विद्वेदी उ.क्षे.शि. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ, श्री निर्भय प्रसाद दहायत प्र.अ.मा.शा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर, श्री नन्हे राम मिश्रा सहायक शिक्षक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर तथा श्री भगवानदास काछी भृत्य कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायालय पन्ना को पीपीओ वितरित किए गए हैं।
समाचार क्रमांक 43-2731
समाचार क्रमांक 43-2731
Comments
Post a Comment