मतदाता जागरूकता के संबंध में जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन आज से प्रातः भाषण प्रतियोगिता एवं शाम को कैंडल मार्च का आयोजन आज

पन्ना 04 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के दिशानिर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर स्वीप गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में 5 सितंबर से 11 सितंबर के बीच प्रति दिवस मतदाताओं की जागरूकता के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


    इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत दिनांक 5 सितंबर 2018 को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न संस्थाओं में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय है -’’लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका।’’ कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से 2 बजे के मध्य सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा। दिनांक 5 सितंबर की सायंकाल 6 से 8 बजे के मध्य जिला मुख्यालय पर एवं तहसील स्तरीय मुख्यालय पर कैंडल मार्च का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम में सभी संस्था प्रमुख, समस्त स्टाफ अतिथि विद्वान एवं विद्यालय और महाविद्यालयों के विद्यार्थीगण अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।

    उन्होंने कहा है कि संस्था प्रमुख का यह दायित्व होगा कि वह अपने संस्था के अधिकारियों कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर सभी को कैंडल उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर जिला प्रशासन के समस्त अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। मतदाताओं की जागरूकता के लिए पूरे जिले में यह कार्यक्रम एक साथ जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर मतदाताओं की जागरूकता के संबंध में अपना योगदान देवें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय एवं स्वीन नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने सभी संस्था प्रमुखों से अनुरोध किया है कि वह कैंडल मार्च में समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ उपस्थित हो। 
समाचार क्रमांक 49-2737

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति