राष्ट्रीय बहादुरी पुरूस्कार-आवेदन 31 जुलाई तक
पन्ना 23 जुलाई 18/सामाजिक कुरीतियों या अपराध के विरूद्ध अपनी जान को जोखिम में डालते हुए 06 से 18 वर्ष तक के बालक/बालिका जिसने भी इन सामाजिक कुरीतियों या अपराधों को मिटाने में (01 जुलाई 2017 से 30 जून 2018) तक किसी व्यक्ति या समुदाय की मदद की हो, ऐसे बहादुर साहसी बालक/बालिकाओं को राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रदाय किया जाता है।
सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास (सशक्तिकरण) पन्ना ने ऐस साहसी/बहादुर बालक/बालिकाओं से आवेदन 31 जुलाई 2018 तक जमा करने की अपील की है। आवेदक निःशुल्क आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी हेतु जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाक घर के पास इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07732-250579 है।
समाचार क्रमांक 289-2223
सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास (सशक्तिकरण) पन्ना ने ऐस साहसी/बहादुर बालक/बालिकाओं से आवेदन 31 जुलाई 2018 तक जमा करने की अपील की है। आवेदक निःशुल्क आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी हेतु जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाक घर के पास इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07732-250579 है।
समाचार क्रमांक 289-2223
Comments
Post a Comment