हज यात्रियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

डाॅ. प्रदीप गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा चिन्हित 20 हज यात्रियों को वैक्सीनेशन के लिये जिला टीकाकरण केन्द्र में आमंत्रित किया गया। प्रथम चरण में चिन्हित 10 हज यात्रियों ने वैक्सीनेशन हेतु अपनी उपस्थित दी। जिसमें अब्दुल खान, अब्दुल हमीद, शमशुननिशा, शमा बानों, नूरजहाॅं, शेख शमीम, मौला बक्श, जुबेदा खातून, आदि को सर्वप्रथम मैनिंगोकोकल वैक्सीन लगाया गया जिसका फायदा यह है कि यात्रा के दौरान, मौसम, पानी, स्थान परिवर्तन होने से दिमागी बुखार की गंभीरता से रक्षा करना है, इसके पश्चात इन्फ्रलुन्जा वैक्सीन लगाया गया जिसका फायदा फेफडों के संक्रमण से बचाना है, साथ ही यह दो महत्तवपूर्ण टीके लगाने के पश्चात पोलियों की दवा भी पिलायी गयी, इसके पश्चात सभी हज यात्रियों को डाॅ. प्रदीप गुप्ता द्वारा समझाईश दी किसी भी प्रकार की समस्या या विपरीत प्रभाव समझ में आता हैं तो आप जानकारी देवें।
उन्होंने शेष हज यात्रियों मोहम्मद इश्क, अनीसा खातून, मोहम्मद युनुस कादरी, हसीना खातून, जियाउद्दीन खान, हसन खान, शरीफन बानों, मोहम्मद राशिद सिद्दीकी, रफया खातून, कलाम मोहम्मद सिददीकी, मुजफ्फरी बानों को दिनांक 24 जुलाई को वैक्सीन के लिये आमंत्रित किया गया है। डाॅ. प्रदीप गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. ज्ञानेश मिश्रा जिला कम्युनिटी मोबालाईजर, मनीष विश्वकर्मा डाटा मैनेजर, मनीष व्ही.व्ही.सी.सी.एम, स्टाफ नर्स एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। जिनके द्वारा वैक्सीन किये गये हज यात्रियों का अभिवादन कर उनकी हज यात्रा सार्थक हो और सभी इच्छाएं पूर्ण हों इसके लिए दुआ की।
समाचार क्रमांक 298-2232
Comments
Post a Comment