
पन्ना 23 जुलाई 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला कलेक्टर क¨ पत्र भेजकर व¨टर लिस्ट के प्रारूप के प्रकाशन के पहले की गतिविधिय¨ं की जानकारी दी है। फ¨ट¨युक्त व¨टर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨ ह¨ना है। समस्त जिल¨ं में बीएलअ¨ं के ड¨र-टू-ड¨र सर्वे के बाद वेण्डर द्वारा फार्म की डाटा एन्ट्री का कार्य किया जा चुका है। एक जुलाई से चार जुलाई तक मतदान केन्द्र¨ं के युक्तियुक्तकरण संबंधी प्रस्ताव तैयार कर लिए गये है। व¨टर लिस्ट का मुद्रण एवं 11 सैट तैयार करने का कार्य 30 जुलाई तक एवं प्रारूप का प्रकाशन 31 जुलाई क¨ ह¨गा।
समाचार क्रमांक 293-2227
Comments
Post a Comment