चार दिवसीय फल परिरक्षण कार्यषाला आज से
पन्ना 23 जुलाई 18/आजीविका मिषन, तेजस्वनी जिला पन्ना एवं उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण जिला पन्ना के संयुक्त तत्वाधान में 24 से 27 जुलाई तक 04 दिवसीय फल परिरक्षण कार्यषाला का आयोजन सुबह 11 बजे से ऐवर साइन गार्डन इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना में किया जायेगा। फल परिरक्षण कार्यषाला में इन्दौर से आये वैज्ञानिक ललित भटनागर एवं मिलन पाल द्वारा च्वयन प्रास, टमाटर सॅास, जैम, जैली, मुरब्बा तथा फल -सब्जी का रख रखाव के संबंध में व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक प्रषिक्षण दिया जायेगा। उद्यानिकी की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये सहायक संचालक उद्यान श्री एम.एम. भट्ट ने महिलाओं से फल परिरक्षण कार्यषाला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रषिक्षण प्राप्त करने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 299-2233
समाचार क्रमांक 299-2233
Comments
Post a Comment