कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण महत्वपूर्ण है-कलेक्टर

पन्ना 23 जुलाई 18/शत प्रतिशत संतुष्टि के साथ सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण करने वाले अधिकारी बधाई के पात्र है। साथ ही अन्य अधिकारी भी गंभीरता के साथ इन प्रकरणों का समय सीमा के अन्दर निराकरण कराएं। शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण महत्वपूर्ण है। अधिकारी इन शिकायतों के निराकरण में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए निरंतर मानीटरिंग करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया था। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, वन मण्डलाधिकारी उत्तर वनमण्डल श्री एन.एस. यादव, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख एवं कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।

    बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्वरोजगार योजनाआंे के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कर युवाओं में रूझान उत्पन्न करें। इच्छुक युवाओं और बेरोजगारों को उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया जाए। आगामी 4 अगस्त 2018 को प्रदेशभर के साथ-साथ जिला मुख्यालय में भी स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। संबंधित विभाग अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करने हेतु पूर्ण प्रयास करें। बरसात के दिनों में स्वच्छता का महत्व और भी बढ जाता है। सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। जिला मलेरिया अधिकारी मलेरिया रोग से सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में जन-जन तक व्यापक जानकारी पहुंचाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में कीटनाशकों का छिडकाव अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

    कलेक्टर ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के अन्तर्गत चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिलना चाहिए। इसके लिए असंगठित श्रमिकों का पंजीकृत होना अनिवार्य है। पंजीयन से शेष रह गए श्रमिकों को प्रेरित करें। जगह-जगह योजना के अन्तर्गत दिए जा रहे लाभों की जानकारी का दीवार लेखन कराया जाए। उन्होंने स्थानीय स्तर पर भी लोगों को जागरूक कर इसका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समाचार क्रमांक 296-2230

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति