जुलाई माह में सम्पन्न हुए 10 नसबंदी आॅपरेशन
पन्ना 23 जुलाई 18/शासन के निदेशानुसार मनोज खत्री कलेक्टर पन्ना के नेतृत्व में डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े की लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिले मंे परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनांे के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने एवं जिले के समस्त विकासखण्डों में चिन्हित लक्ष्य दम्पत्तियों को स्थायी साधन के तहत महिला एवं पुरूष नसबंदी हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रेरित कर नसबंदी कैम्प एवं अन्य परिवार कल्याण गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। डाॅ. तिवारी ने बताया कि 22 जुलाई 2018 को ब्लाक शाहनगर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आमजन में ठण्ड के सीजन में नसबंदी आॅपरेशन कराये जाने संबंधी फैली भ्रांति को तोड़ते हुए शाहनगर में 10 सफल महिला नसबंदी आॅपरेशन सम्पन्न हुए। उन्होंने जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को प्रेरित करते हुए परिवार कल्याण कार्यक्रम को गति प्रदान करने हेतु अवगत कराया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत जुलाई माह में नसबंदी कैम्प का आयोजन कर एवं केवल ठण्ड के महीने में ही नसबंदी कराये जाने वाली जनभा्रंति को तोड़ नसबंदी कैम्प आयोजित कराए जावें। ज्यादा से ज्यादा परिवार कल्याण के स्थायी साधन को अपनाते हुए नसबंदी कराये जाने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने इसका दायित्व जिले के डाॅ. जी.पी. आर्या परिवार कल्याण अधिकारी को सौपा है।
समाचार क्रमांक 297-2231
समाचार क्रमांक 297-2231
Comments
Post a Comment