’’आत्मा’’ अन्तगर्त कृषकांे के लिए विभिन्न पुरस्कार योजना

पन्ना 23 जुलाई 18/उप संचालक परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा

    उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड के लिए प्राप्त विभिन्न प्रतिविष्टयों का तुलनात्मक पत्रक विकासखण्डवार, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी तैयार करवाएगी, जिसका मूल्यांकन पत्रक अनुसार किया जाएगा। समिति जिले के प्रत्येक विकासखण्ड हेतु सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कृषक का चयन पुरूस्कार हेतु करेगी। कृषकों से प्रविष्ट प्राप्त करने हेतु विकासखण्ड स्तरीय समिति पर्याप्त प्रचार-प्रसार करेंगे, जिससे अधिक कृषक आवेदन कर सके। कृषकों के आवेदन पत्र विकासखण्ड मुख्यालय पर समस्त विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी बंद लिफाफे में प्रविष्टियां प्राप्त कर परीक्षण विकासखण्ड स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। पन्ना जिले की विकासखण्ड स्तरीय समिति आवेदन पत्रों को जांच कर मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर जिला स्तरीय गठित समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। जिला स्तरीय गठित समिति पुनः आवेदन पत्र के मूल्यांकन पत्रों की जांच कर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कृषक का चयन पुरूस्कार हेतु करेगी।

    उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय गठित समिति राज्य स्तर पर प्राप्त समस्त 313 विकासखण्डों के सर्वोत्तम कृषकों की प्रविष्टियों के आधार पर तुलनात्मक पत्रक बुलाकर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रथम 10 कृषकों को राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार हेतु चयन करेगी। रज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार प्राप्त कृषक का चयन पश्चात् जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त कृषक का चयन स्वतः ही जिला स्तरीय पुरूस्कार हेतु चयनित माना जाएगा, इसकी सूचना कृषक को दी जाएगी। सर्वोत्तम आत्मा जिला पुरूस्कार पूर्व जारी मार्गदर्शी निर्देश के अनुसार आत्मा एलाईस समस्त अधिकारी प्रत्येक वर्ष जिले की जानकारी भरकर राज्य स्तरीय समिति को आत्मा के माध्यम से भेजेंगे। समिति द्वारा प्राप्त प्रविष्टियों के गहन परीक्षण उपरांत सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले जिले को सर्वोत्तम आत्मा जिले के रूप में चयन किया जाएगा, किन्तु एक बार पुरूस्कार प्राप्त करने वाला जिला अगले तीव वर्षो तक यह पुरूस्कार प्राप्त करने के लिए मान्य नही किया जाएगा। सर्वोत्तम कृषक समूह पुरूस्कार फूड रिवाल्विंग फण्ड/सीड मनी रिवाल्विंग फण्ड हेतु तेजस्वनी परियोजना/राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के विकासखण्ड स्तरीय लोकेशन को-आॅडिनेटर, विकासखण्ड स्तरीय गठित समिति के समक्ष पूर्व जारी मार्गदर्शी निर्देश में उल्लेखित अनुसार प्रविष्टियां प्राप्त कर उनके परीक्षण उपरांत एक समूह को जिला स्तरीय कृषक समूह पुरूस्कार हेतु चिन्हित करेगी।

     उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 के लिए पुरूस्कार हेतु सर्वोत्तम कृषकों का चयन 31 जुलाई 2018 तक किया जाएगा। दिनांक 14 अगस्त को प्रविष्टियां राज्य स्तर पर पहुंचायी जाएगी। राज्य स्तर पर परीक्षण एवं चयन की कार्यवाही 31 अगस्त 2018 तक की जाएगी। दिनांक 15 सितंबर तक जिला स्तरीय पुरूस्कार हेतु सर्वोत्तम 10 जिलों को चयनित कृषक का विवरण भेजा जाना है। पूरे प्रदेश मंे एक साथ 26 जनवरी 2019 को पुरूस्कार वितरण किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि राज्य स्तरीय कृषक पुरूस्कार एवं सर्वोत्तम आत्मा जिला पुरूस्कार की प्रविष्टियां 30 जुलाई 2018 तक भेजना सुनिश्चित करें, ताकि वरिष्ठालय को जानकारी प्रस्तुत की जा सके।
समाचार क्रमांक 288-2222

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति