प्रतिभाशाली दिव्यांग छात्र-छात्राअ¨ं क¨ भी मिलेंगे लेपटाॅप

पन्ना 23 जुलाई 18/मुख्यमंत्री निःशक्तजन शिक्षा प्र¨त्साहन य¨जना के अन्तर्गत दिव्यांग छात्र-छात्राअ¨ं क¨ भी लेपटाॅप अ©र ट्रायसाइकिल प्रदान की जाएगी। इस य¨जना में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ 9वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राएँ लाभान्वित ह¨ंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री ग¨पाल भार्गव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस य¨जना से लगभग एक हजार दिव्यांग छात्र-छात्राएँ लाभान्वित ह¨ंगे।

पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित इस य¨जना में 9वीं परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त अ©र 10वीं कक्षा अथवा आई.टी.आई. में प्रवेश लिये दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, अस्थि बाधित तथा मंद बुद्धि छात्र-छात्राएँ लाभान्वित ह¨ंगे। आई.टी.आई. में प्रवेश लेने पर उन्हीं दिव्यांग छात्र-छात्राअ¨ं क¨ लेपटाॅप प्रदान किया जाएगा, जिनके द्वारा कम्प्यूटर आॅपरेटर, प्र¨ग्रामिंग असिस्टेंट अथवा कम्प्यूटर आधारित क¨र्स में प्रवेश लिया गया है।

 इसी क्रम में ऐसे अस्थि-बाधित छात्र-छात्राअ¨ं क¨ म¨टर ट्रायसाइकिल प्रदान की जायेगी, जिन्ह¨ंने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है अ©र स्नातक पाठयक्रम प्रवेश ले रहे है अ©र जिनका कमर के नीचे का 60 प्रतिशत अथवा अधिक भाग प्रभावित है। इस य¨जना में स्पष्ट किया गया है कि लाभार्थी क¨ यह सुविधा एक बार प्रवेश के अवसर पर ही प्रदान की जाएगी।
समाचार क्रमांक 300-2234








Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति