सहायक शिक्षक श्री यादव निलंबित

पन्ना 06 अप्रैल 18/कार्यालय प्रधानाध्यापक शास.माध्य. शाला पड़रहा विकासखण्ड अजयगढ़ के अनुसार हर प्रसाद यादव सहायक शिक्षक शास.माध्य. शाला (प्राथ.खण्ड) पड़रहा विकासखण्ड अजयगढ 14 मार्च 2018 से लगातार अवैधानिक रूप से अनुपस्थित हैं। जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि श्री यादव द्वारा परीक्षा जैसे संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती गयी है। श्री यादव का यह कृत्य म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं 3 (क) के प्रावधानों के विपरीत है।

    जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाहा ने श्री यादव सहायक शिक्षक को म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना को नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री यादव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
समाचार क्रमांक 45-963

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति