नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 21 को प्रवेश पत्रों का वितरण 9 अप्रैल से प्रारंभ होगा
पन्ना 06 अप्रैल 18/नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा वर्ष 2018-19 दिनांक 21 अप्रैल को आयोजित होने जा रही है। परीक्षा के प्रवेश पत्र संकुल/जनशिक्षा केन्द्रांे को 9 अप्रैल तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसी दिनांक से प्रवेश पत्रों का वितरण प्रारंभ हो जाएगा। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु त्रिपाठी ने इस संबंध में जिले की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्राध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा है कि वह अपने संकुल/जनशिक्षा केन्द्रांे से प्रवेश पत्र प्राप्त कर 2 दिन के अन्दर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को वितरित करना सुनिश्चित करें। समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनशिक्षकों के माध्यम से प्रवेश पत्र वितरण की जानकारी प्राप्त कर इस संबंध में प्रमाण पत्र प्रदाय करेंगे।
समाचार क्रमांक 50-968
समाचार क्रमांक 50-968
Comments
Post a Comment