पी.सी.व्ही. का शुभारंभ आज से निमोनिया और दिमागी बुखार से बच्चों को मिलेगी मुक्ति
पन्ना 06 अप्रैल 18/शासन के निर्देशानुसार पी.सी.व्ही. निमोनिया व्हैक्सीन का शुभारंभ 7 अप्रैल से प्रदेशभर में किया जा रहा है। न्यूमोनिया 5 वर्ष के छोटे बच्चों में मृत्यु के प्रमुख कारण हैं। वर्ष 2015 के अनुमान के अनुसार भारत में हर 1000 नवजात शिशुओं में से 07 की मृत्यु निमोनिया बीमारी से होती है। पी.सी.व्ही. व्हैक्सीन (च्छम्न्डव्ब्व्ब्ब्।स् ब्व्छश्रन्ळ।ज्म् ट।ब्ब्प्छम्) न्यूमोकोकस बैक्टीरिया से होने वाले निमोनिया एवं अन्य बीमारियों (दिमागी बुखार आदि) से बचाव का सबसे कारगर तरीका है। इस व्हैक्सीन के इस्तेमाल से इन बीमारियों के कारण होने वाली बाल मृत्यु में काफी कमी आएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि पी.सी.व्ही. व्हैक्सीन बहुत ही महंगी व्हैक्सीन है, जो अभी तक केवल प्राईवेट डाॅक्टरों के पास ही उपलब्ध थी। भारत सरकार अब उसे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। पीसीव्ही व्हैक्सीन 01 वर्ष के शिशुओं को क्रमशः 06 सप्ताह में प्रथम डोज, 14 सप्ताह में द्वितीय डोज एवं 09 माह में बूस्टर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। पीसीव्ही व्हैक्सीन से निमोनिया, खून का इन्फेक्शन, दिमागी बुखार, कान का इन्फेक्शन से बचाव करता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तिवारी ने आमजनता से अपील की है कि अपने 01 वर्ष तक के बच्चों को निमोनिया की व्हैक्सीन आवश्यक रूप से लगवाकर उन्हें जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित करें।
समाचार क्रमांक 47-965
Comments
Post a Comment