दिल से’ रेडियो कार्यक्रम 13 को सुझाव दीजिए, प्रश्न पूछिए 10 अप्रैल तक
पन्ना 06 अप्रैल 18/अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल शाम 7 बजे से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का ’दिल से’ रेडियो कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम अम्बेडकर जी के जीवन दर्शन एवं विचारों पर आधारित रहेगा। अम्बेडकर जी के विचारों को आगे बढाने के लिए इच्छुक नागरिक अपने सुझाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान मोबाइल एप या ूूूण्उचण्उलहवअण्पद पर 10 अप्रैल तक दे सकते हैं। इसी तरह 10 अप्रैल तक इस संबंध में प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं। चयनित प्रश्नों पर मुख्यमंत्री जी स्वयं चर्चा करेंगे। जिसका प्रसारण ’दिल से’ कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी केन्द्र से किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 52-970
समाचार क्रमांक 52-970
Comments
Post a Comment