ग्राम जनवार में आज लगेगा स्वास्थ्य शिविर
पन्ना 06 अप्रैल 18/ प्रदेश सरकार के टी.बी. मुक्त अभियान के तहत विकासखण्ड पन्ना के ग्राम जनवार में 7 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमंे संभावित क्षय रोगियों की जांच एवं उपचार किया जाएगा।
इस संबंध में जिला क्षय अधिकारी पन्ना डा0 डी.के. गुप्ता ने बताया है कि शिविर मंे वे सभी रोगी उपस्थित हों जिन्हें 15 दिवस से अधिक समय से खांसी हो, खंखार में खून आ रहा हो, लगतार वजन कम हो रहा हो, लगातार बुखार आ रहा हो एवं कमजोरी महसूस कर रहे हों। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया है कि ऐसे लक्षणों वाले सभी व्यक्ति शिविर में उपस्थित होकर अधिकाधिक लाभ उठाएं।
समाचार क्रमांक 49-967
इस संबंध में जिला क्षय अधिकारी पन्ना डा0 डी.के. गुप्ता ने बताया है कि शिविर मंे वे सभी रोगी उपस्थित हों जिन्हें 15 दिवस से अधिक समय से खांसी हो, खंखार में खून आ रहा हो, लगतार वजन कम हो रहा हो, लगातार बुखार आ रहा हो एवं कमजोरी महसूस कर रहे हों। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया है कि ऐसे लक्षणों वाले सभी व्यक्ति शिविर में उपस्थित होकर अधिकाधिक लाभ उठाएं।
समाचार क्रमांक 49-967
Comments
Post a Comment