मंत्री सुश्री महदेले पहुंची ग्राम तारा गेंहू खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया, किसानों एवं ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी किसान विकास यात्रा का किया शुभारंभ

 पन्ना 05 अप्रैल 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जनपद पन्ना के ग्राम तारा पहुंची। जहां उन्होंने चैपाल लगाकर किसानों एवं ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी। गेंहू खरीदी केन्द्र तारा का भी निरीक्षण किया। साथ ही पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 

ग्रामवासियों द्वारा सुश्री महदेले को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। मौके पर ही पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पन्ना को पाइप लाईन विस्तारीकरण के निर्देश दिए। ग्राम तारा में सहकारी विभाग के अन्तर्गत गोदाम निर्माण का आश्वासन दिया। ग्रामजनों की समस्याएं सुनने के बाद मंत्री सुश्री महदेले ने ग्राम तारा से किसान विकास यात्रा का शुभारंभ करते हुए किसान रथ को रवाना किया। यह किसान यात्रा 5 अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 अप्रैल पन्ना विधान सभा क्षेत्र के सभी ग्रामों का दौरा करेगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, अध्यक्ष जिला सहकारी प्रेस पन्ना श्री बृजेन्द्र गर्ग, श्री आशुतोष महदेले, जनपद पंचायत पन्ना की मुख्य कार्यपालन अधिकरी सुश्री तपस्या जैन, तहसीलदार अमानगंज रविन्द्र सिंह चैहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। 
समाचार क्रमांक 39-957


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति