चना, मसूर, सरसों की खरीदी 10 अप्रैल से प्रारंभ
पन्ना 06 अप्रैल 18/जिले में चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी 10 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही है। इन फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जिले की चिन्हांकित कृषि उपज मंडियों में खरीदी मार्केटिंग फेडरेशन द्वारा कराई जाएगी। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत पंजीकृत किसानों को प्रति क्विंटल के मान से 100 रूपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का लाभ भी दिया जाएगा। यह राशि उनके खाते में सीधे जमा की जाएगी। इन तीनों फसलों के अन्तर्गत जिले के लगभग 34 हजार कृषक भाई लाभान्वित होंगे। जिले में योजना के अन्तर्गत चना के लिए 31240, सरसो के लिए 3017 एवं मसूर के लिए 11853 पंजीयन कराए गए हैं।
समाचार क्रमांक 54-972
समाचार क्रमांक 54-972
Comments
Post a Comment