आज मनाया जाएगा उज्ज्वला दिवस

पन्ना 19 अप्रैल 18/ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत जिलेभर में 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि उज्ज्वला दिवस पर सभी पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरित किए जाएंगे। सभी स्वच्छ एवं धुंआरहित ईधन की सुविधा प्रदाय करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ एक मई 2016 को किया गया था। जिले में अब तक इस योजना के तहत 74244 महिला हितग्राहियों से केवायसी फार्म प्राप्त किए जा चुके हैं एवं 61047 परिवारों को कनेक्शन प्रदाय किए जा चुके हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में समय-समय पर हितग्राहियों को चिन्हित करने का अभियान पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है। शासन द्वारा एक अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का विस्तार किया जा चुका है। विस्तार के अन्तर्गत अब 4 नई श्रेणियों के हितग्राहियों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। इनमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार, अन्त्योदय परिवार, वन ग्राम निवासी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जाएगा। एलपीजी के महत्व एवं स्वच्छ साफ ईधन के बढावे एवं इसकी जागरूकता के लिए ही 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस के रूप मनाया जा रहा है।
समाचार क्रमांक 178-1096













Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति