अप्रैल माह का बिल प्राप्त न होने पर उपभोक्ता एसएमएस के आधार पर जमा कराएं बिल डुप्लीकेट बिल प्राप्त कर अथवा पूर्व माह के बिल से एटीपी मशीन द्वारा भी कर सकते हैं जमा
पन्ना 19 अप्रैल 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल ने पन्ना शहर के विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि संविदा मीटर रीडरों द्वारा की जा रही अनिश्चित कालीन हड़ताल के कारण अप्रैल 2018 माह के बिल वितरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने पन्ना शहर के विद्युत उपभोक्ताओं से निवेदन किया है कि यदि माह अप्रैल 2018 के विद्युत बिल प्राप्त नही होते हैं तो ऐसी स्थिति में उपभोक्ता कम्पनी की बेवसाईट ूूूण्उचम्रण्बवण्पद अथवा वितरण केन्द्र पन्ना (शहर) के पुराना पावर हाउस कार्यालय धरमसागर में डुप्लीकेट बिल काउंटर से बिल प्राप्त कर सकते हैं एवं मोबाइल में प्राप्त एसएमएस के आधार पर बिल जमा कर सकते हैं। उपभोक्ता पूर्व माह के बिल को दिखाकर राजस्व संग्रहण केन्द्र पावर हाउस आगरा मोहल्ल एवं वितरण केन्द्र पन्ना शहर में स्थापित एटीपी मशीन में वर्तमान विद्युत बिल की राशि को जमा कर सकते हैं। प्ले स्टोर से स्मार्ट बिजली एप डाउनलोड कर भी बिजली बिल जमा किया जा सकता है। स्मार्ट बिजली एप के माध्यम से चेन्ज मोबाइल नम्बर एण्ड ईमेल एड्रेस आप्शन से अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल पता उपभोक्ता स्वयं अपडेट एण्ड रजिस्टर कर सकते हैं एवं बिल देख सकते हैं। असुविधा के लिए खेद है।
समाचार क्रमांक 173-1091
समाचार क्रमांक 173-1091
Comments
Post a Comment