ग्राम स्वराज अभियान-भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे पन्ना सिरस्वाहा में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामवासियों से की चर्चा चिन्हांकित 7 योजनाओं/कार्यक्रमों में क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की

पन्ना 19 अप्रैल 18/भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत शासन द्वारा चिन्हांकित जिले के 4 ग्रामों में 7 योजनाओं/कार्यक्रमों का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। इसकी समीक्षा के लिए भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी श्री सुदीप श्रीवास्तव संचालक स्वास्थ्य एवं श्री के.डी. झा अपर सचिव खाद्य प्रसंस्करण बुधवार की शाम पन्ना पहुंचे। यहां उन्होंने पन्ना जनपद के अन्तर्गत शासन द्वारा चयनित 4 ग्रामों में से एक सिरस्वाहा में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामवासियों से चर्चा की। उनके द्वारा इन ग्रामों में यूनिवर्सल कव्हरेज के लिए चिन्हांकित 7 योजनाओं में क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने ग्रामवासियों को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करते हुए स्वच्छता की शपथ भी दिलायी।
सिरस्वाहा में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान श्री सुदीप श्रीवास्तव एवं श्री के.डी. झा द्वारा चिन्हांकित सातों कार्यक्रमों प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष की अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय अवधि के अन्दर इन कार्यक्रमों का सिरस्वाहा में यूनिवर्सल कब्हरेज किया जाना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र इनके लाभ से वंचित नही रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारियों का सत्यापन ग्रामवासियों से चर्चा कर किया। ग्रामवासियों को मिल रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं की जानकारी ली। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्रामवासियों को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित किया। गांव को खुले में शौच से मुक्त रखने की अपील करते हुए ग्रामवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। रात्रि चैपाल के दौरान आयोजित ग्राम सभा का संचालन कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, एसडीएम पन्ना श्री विनय द्विवेदी, तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर, कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार, बीएमओ देवेन्द्रनगर श्री अभिषेक जैन, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री संजय सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पन्ना सुश्री तपस्या जैन सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 176-1094
Comments
Post a Comment