श्री जुगल किशोर जी मंदिर में पुरानी सामग्री होगी नीलाम
पन्ना 19 अप्रैल 18/तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर ने बताया कि 27 अप्रैल को श्री जुगल किशोर जी मंदिर पन्ना में पुरानी पीतल सामग्री एवं अन्य सामग्री की नीलामी की जाना है। इच्छुक व्यक्ति नीलामी के लिए मंदिर परिसर में उपस्थित होकर यह सामग्री नियमानुसार क्रय कर सकेंगे।
समाचार क्रमांक 170-1088
समाचार क्रमांक 170-1088
Comments
Post a Comment