सांसद श्री नागेन्द्र की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित अधिकारियों से माह में 15 दिन मैदानी भ्रमण करने की अपील की आंकडों से परे ईमानदारी से स्वच्छता लाने का प्रयास करें अधिकारी, तभी अभियान सफल होगा-श्री सिंह

पन्ना 19 अप्रैल 18/जिला पंचायत सभाकक्ष में खजुराहो सांसद श्री नागेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की निगरानी के लिए गठित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। वित्तीय वर्ष 2018-19 की यह पहली बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में निर्धारित एजेण्डानुसार राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम शहरी), सर्वशिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एंव अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गयी। समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का भी समावेश किया गया। बैठक में वृद्ध पेंशनर्स के लिए बैंकों में प्रतिदिन समय निर्धारित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।

    बैठक में सामाजिक न्याय विभाग के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि एनएसएपी कार्यक्रम के अन्तर्गत केन्द्र सरकार की 4 योजनाएं संचालित हैं। जिनके अन्तर्गत बैंक के माध्यम से 64 हजार से भी अधिक हितग्राहियों को पेंशन प्रदाय की जा रही है। सभी पेंशन योजनाओं को मिलाकर जनपद एवं नगरपालिकाओं के माध्यम से कुल 73125 हितग्राहियों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। आंकडों की समीक्षा करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि फील्ड भ्रमण के दौरान पेंशनर्स को राशि प्राप्त न होने तथा कियोस्क द्वारा राशि का हस्तांतरण कर लेने की शिकायतें प्राप्त होती हैं। फिंगर प्रिंट के अभाव में कई वृद्धों के आधार कार्ड न बन पाने के कारण भी पेंशन प्राप्त नही हो पा रही है। इन समस्याओं का व्यवहारिक निराकरण किया जाए। उनके द्वारा वृद्ध पेंशनर्स की सुविधा के लिए सभी बैंक शाखाओं में समय निर्धारित करने के प्रस्ताव को समिति द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। श्री सिंह ने कहा कि जिले में बहुत सारे दिव्यांग ऐसे हैं जो दिव्यांगता प्रमाण पत्र के अभाव में पेंशन के लाभ से वंचित हैं। उनके लिए शिविर लगाकर प्रमाण पत्र बनवाए जाएं।

    पेंशनर्स की समस्याओं के संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने तकनीकी कारणों से आधार नम्बर प्राप्त नही कर पाने वाले सभी पेंशनर्स की सूची तैयार कर बैंकों को भेजने के निर्देश दिए। ताकि प्रत्येक माह उन्हें पेंशन के लिए परेशान न होना पडे। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को बैंक शाखाओं द्वारा वितरित पेंशन राशि की प्रतिमाह जानकारी प्रदाय करने हेतु बैंकों को पत्र लिखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना आधार वाले वृद्ध पेंशनर्स के लिए प्रमाण पत्र जारी कर पेंशन भुगतान की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रत्येक विकासखण्ड में शिविर लगाकर विकलांगता प्रमाण पत्र तैयार कर सभी पात्रों को पेंशन का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    स्वच्छ भारत मिशन शहरी की समीक्षा करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि अन्य नगरीय निकायों की तुलना में व्यक्तिगत शौचालय में अजयगढ़ की प्रगति असंतोषजनक है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रगति हेतु विशेष प्रयास करें। जिले में सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय अधिक से अधिक बनाए जाएं। यदि अधिकारी आंकडों से परे ईमानदारी से स्वच्छता लाने का प्रयास करें तभी स्वच्छ भारत का यह अभियान सफल हो सकता है। सुलभ शौचालयों में पानी की भी समुचित व्यवस्था करते हुए पानी के बहाव का भी विशेष ध्यान रखा जाए। इस पर कलेक्टर ने सभी नगरपालिका अधिकारियों को वार्डवार निगरानी समिति का गठन कर खुले में शौच करने एवं स्वच्छता पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।

    सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की आधार लिंकिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराते हुए जिला परियोजना समन्वयक वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के लिए भी आरटीई के अन्तर्गत प्रायवेट स्कूलों को राशि जारी करें। जिन छात्रावासों में सीट खाली हैं उनमें अन्य जरूरतमंद बच्चों को रहने की सुविधा दिलाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजें। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निःशुल्क प्रदाय कनेक्शन एवं लोन स्कीम तथा शासन द्वारा निर्धारित राशि प्रदाय कर प्राप्त कनेक्शन स्कीम को लेकर जनता में व्याप्त भ्रम को दूर किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रक्रियाओं के संबंध में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों की दुविधा को दूर किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को माह में कम से कम 15 दिन मैदानी क्षेत्र का भ्रमण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। शिक्षा में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाना चाहिए। उन्होंने सभी स्कूलों में शौचालय का निर्माण एवं उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी सहित समिति के सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 177-1095


   




Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति