गृहणी श्रीमति प्रियंका बनी डेयरी मालिक दुग्ध उत्पादन से कमा रहीं अच्छा मुनाफा

पन्ना 18 अप्रैल 18/पन्ना जिले के ग्राम कोढ़न पुरवा निवासी श्रीमति प्रियंका गर्ग पहले गृहणी थीं और केवल अपने घर का काम ही करती थीं। उनके घर में मात्र 2 देशी गाय हुआ करती थीं । जिनसे प्राप्त दुध का उपयोग स्वयं के परिवार के लिए ही हो पाता था। लेकिन आज श्रीमति प्रियंका की अपनी डेयरी है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 100 लीटर दुग्ध के उत्पादन से प्रतिदिन लगभग 2500/- रूपये की आय प्राप्त कर रही हैं। यह सब संभव हुआ है आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना से।

          श्रीमति प्रियंका बताती हैं कि एक दिन उन्हें पशुपालन विभाग के अधिकारी द्वारा विभाग की आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजनान्तर्गत स्थापित डेयरी ईकाई के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आपके पास पर्याप्त जमीन है। आप अपने घर के काम के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन का कार्य भी कर सकती हैं। अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी और प्रोत्साहन से प्रियंका ने योजना का लाभ लेकर डेयरी ईकाई स्थापित करने का निर्णय लिया । उन्होंने 10 मुर्रा ग्रेडेड भैंस का ऋण आवेदन पशुपालन विभाग के माध्यम से इलाहाबाद बैंक शाखा पन्ना के लिए भेज दिया। बैंक द्वारा श्रीमति गर्ग को डेयरी ईकाई स्थापना के लिए 8.40 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसमें विभाग द्वारा 1.50 लाख रूपये की राशि शासकीय अनुदान के रूप में प्रदाय की गई। श्रीमति प्रियंका द्वारा स्थापित डेयरी ईकाई से प्रतिदिन लगभग 100 लीटर दुग्ध का उत्पादन किया जाकर 45/-रूपये प्रति लीटर की दर से दुग्ध संघ जबलपुर एवं पन्ना नगर में विक्रय किया जा रहा है। इस कार्य में उनके पति श्री प्रदीप कुमार गर्ग भी पूरा सहयोग करते हैं। श्रीमति गर्ग को डेयरी से प्रतिदिन समस्त खर्च के बाद लगभग 2500/-रूपये की आय प्रतिदिन प्राप्त हो रही है।

          श्रीमति प्रियंका बैंक ऋण की मासिक किश्तों की अदायगी करते हुए प्रतिमाह लगभग 65000/- से 70000/- तक शुध्द आय अर्जित कर रही हैं। दुग्ध उत्पादन से हुई अतिरिक्त आय से दो संकर गाय भी क्रय कर ली हैं। श्रीमति प्रियंका गर्ग और उनका पूरा परिवार दुग्ध उत्पादन से होने वाले मुनाफे से बहुत खुश हैं।
समाचार क्रमांक 166-1084

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति