स्वच्छ भारत दिवस पर विशाल आमसभा आयोजित

पन्ना 19 अप्रैल 18/शासन की मंशा अनुरूप ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत जिलेभर में 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मध्यप्रदेश डे राज्य आजीविका मिशन गुनौर द्वारा ग्राम पंचायत धरवारा में स्वच्छ भारत दिवस पर विशाल आमसभा का आयोजन किया गया।

    इस विशाल आमसभा में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री उदल सिंह तोमर द्वारा शासन द्वारा गरीब एवं अतिगरीब परिवारों के लिए चलाई जा रही आवास योजना, उज्ज्वला योजना, रोजगार गारंटी सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए ग्रामवासियों को पारदर्शिता एवं आपसी समन्वय में बढ़ावा देने की अपील की गयी। आमसभा क्लस्टर प्रभारी एसआरएलएम श्री नरेश प्रजापति ने ग्राम सभाओं एवं उनके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि ग्राम सभाओं में सभी ग्रामवासियों को एकजुट होकर सहभागिता देनी चाहिए। गांव की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके निराकरण ढूढ़ने चाहिए। गांव की अच्छी गतिविधियों को सम्मानित करते हुए उनको बढ़ावा दिया जाना चाहिए। सचिव धरवारा श्री गोविंद चैरसिया द्वारा स्वच्छ भारत मिशन पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए पात्रता सूची का वाचन, डिमाण्ड तैयार करने एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। समस्त ग्रामवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। हर घर में शौचालय का निर्माण एवं उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। इस आमसभा में आजीविका मिशन द्वारा स्व-सहायता समूह का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
समाचार क्रमांक 175-1093

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति