अध्ययनरत बच्चों की प्रोफाइल शिक्षा समग्र पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश
पन्ना 19 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि जिले में संचालित समस्त प्राथमिक/ माध्यमिक/हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/ निजी/शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की प्रोफाइल के 41 बिन्दुओं को शिक्षा समग्र पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश सभी प्राचार्यो को दिए गए थे। दिनांक 10 अप्रैल 2018 की स्थिति में प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं का अपडेशन का कार्य 86 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। पन्ना जिले के कुल 187 हाई/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में से 96 विद्यालयों में अध्ययनरत 46042 बच्चों में से 36855 बच्चों का कुल 80 प्रतिशत अपडेशन कार्य किया जाना शेष है। हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यो के द्वारा कार्य में उदासीनता के कारण अपडेशन कार्य में पन्ना जिले की प्रगति संतोषजनक नही है। यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के अनुरूप न होते हुए कदाचार की श्रेणी में आता है।
उन्होंने हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश दिए हैं कि आप अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस में कार्य पूर्णता प्रमाण के साथ जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के माध्यम से प्रस्तुत करें, अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध होने वाली अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे।
समाचार क्रमांक 171-1089
उन्होंने हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश दिए हैं कि आप अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस में कार्य पूर्णता प्रमाण के साथ जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के माध्यम से प्रस्तुत करें, अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध होने वाली अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे।
समाचार क्रमांक 171-1089
Comments
Post a Comment