पात्र हितग्राहियों की पहचान के लिए दल गठित
पन्ना 11 फरवरी 18/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार गरीबी उन्मूलन मजदूरों महिला एवं बाल अधिकारों से संबंधित हितग्राहियों की पहचान करने के लिए दलों का गठन कर दिया गया है। इन दलों में अधिवक्ता एवं स्वयं सेवी रहेंगे। आगामी 25 फरवरी को सारंगपुर में शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में 16 ग्राम पंचायतों के ग्रामों में निवासरत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने की कार्यवाही की जाएगी। गठित दल इन ग्राम पंचायतों के पात्र हितग्राहियों की पहचान कर शिविर में लाभ दिलाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक दल गठित किया गया है। इस प्रकार 16 ग्राम पंचायतों के लिए 16 दल गठित किए गए हैं।
इस शिविर में ग्राम पंचायत पुरूषोत्तमपुर, जनकपुर, तिलगुवा, कृष्णाकल्याणपुर, सुनहरा, लक्ष्मीपुर, अहिरगुवा, बिलखुरा, रक्सेहा, जमुनहाई, रहुनिया, सिरस्वाहा, इटवाखास, बडगडीखुर्द, बृजपुर तथा मकरीकुठार से संबंधित ग्रामों के हितग्राहियों की पहचान करने के साथ शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इस कार्य में पृथ्वी ट्रस्ट द्वारा सहयोग किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 97-377
इस शिविर में ग्राम पंचायत पुरूषोत्तमपुर, जनकपुर, तिलगुवा, कृष्णाकल्याणपुर, सुनहरा, लक्ष्मीपुर, अहिरगुवा, बिलखुरा, रक्सेहा, जमुनहाई, रहुनिया, सिरस्वाहा, इटवाखास, बडगडीखुर्द, बृजपुर तथा मकरीकुठार से संबंधित ग्रामों के हितग्राहियों की पहचान करने के साथ शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इस कार्य में पृथ्वी ट्रस्ट द्वारा सहयोग किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 97-377
Comments
Post a Comment