पात्र हितग्राहियों की पहचान के लिए दल गठित

पन्ना 11 फरवरी 18/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार गरीबी उन्मूलन मजदूरों महिला एवं बाल अधिकारों से संबंधित हितग्राहियों की पहचान करने के लिए दलों का गठन कर दिया गया है। इन दलों में अधिवक्ता एवं स्वयं सेवी रहेंगे। आगामी 25 फरवरी को सारंगपुर में शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में 16 ग्राम पंचायतों के ग्रामों में निवासरत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने की कार्यवाही की जाएगी। गठित दल इन ग्राम पंचायतों के पात्र हितग्राहियों की पहचान कर शिविर में लाभ दिलाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक दल गठित किया गया है। इस प्रकार 16 ग्राम पंचायतों के लिए 16 दल गठित किए गए हैं। 

    इस शिविर में ग्राम पंचायत पुरूषोत्तमपुर, जनकपुर, तिलगुवा, कृष्णाकल्याणपुर, सुनहरा, लक्ष्मीपुर, अहिरगुवा, बिलखुरा, रक्सेहा, जमुनहाई, रहुनिया, सिरस्वाहा, इटवाखास, बडगडीखुर्द, बृजपुर तथा मकरीकुठार से संबंधित ग्रामों के हितग्राहियों की पहचान करने के साथ शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इस कार्य में पृथ्वी ट्रस्ट द्वारा सहयोग किया जाएगा। 
समाचार क्रमांक 97-377

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति