नेशनल लोक अदालत सम्पन्न ना कोई जीता ना कोई हारा, लोक अदालत का यही है नारा पिता ने उदारता का परिचय दे पुत्र को गले लगाया

पन्ना 10 फरवरी 18/नालसा के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में पन्ना न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में लोक अदालत का सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला न्यायालय पन्ना में श्री राजेश कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में 10 फरवरी 2018 को एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर पन्ना में दीप प्रज्ज्वलन कर माॅ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के तस्वीर पर पुष्प-माला अर्पित कर नेशनल लोक अदालत का गरिमामयपूर्ण शुभारंभ किया गया।

    शुभारंभ कार्यक्रम में अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ जे.के. राव तैलंग, श्री अमिताभ मिश्रा विशेष न्यायाधीश, श्री अनुराग द्विवेदी अपर जिला न्यायाधीश, श्री आमोद आर्य मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, श्री दिनेश सिंह राणा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री रवि कुमार बौरासी, श्रीमती वंदना सिंह न्यायिक मजिस्टेªट एवं अन्य न्यायाधीशगण, श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ श्री गिरीश मिश्रा, डीएफओ श्री सागर एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, सुलहकर्ता सदस्यगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पक्षकारगणों, न्यायालयीन एवं प्राधिकरण के स्टाॅफ की उपस्थिती रही। 

    मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री आमोद आर्य के न्यायालय में पिता-पुत्र के बीच मारपीट के मामलें में न्यायाधीश श्री आर्य एवं सुलहकर्ता सदस्यों की समझाईस के बाद पिता ने उदार दिल का परिचय देते हुए पुत्र को माफ कर दिया। पिता-पुत्र के इस राजीनामा मामले में पिता के आखों में आंसू छलक आए। जिला न्यायाधीश के समक्ष पिता ने खुशी व्यक्त की, हर्ष की इस घड़ी में कुछ क्षणों के लिए न्यायालय में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति भाव विभोर हो गये।

    न्यायिक मजिस्टेªट वर्ग-1 श्री दिनेश सिह राणा के न्यायालय में सिविल वाद जो लगभग 3 वर्षो से लंबित था पक्षकार जो कि आपस में भाई-भाई थे जोकि एक दूसरे की शक्ल भी देखना गवारा नहीं करते थे। न्यायाधीश श्री राणा एवं सुलहकर्ता सदस्यों की समझाइस से मकान संबंधी पुराने विवाद पर सिर्फ बीस हजार रूपये लेकर मकान छोड़ दिया और छोटे भाई ने बड़े भाई के पैर छूकर राजीनामा किया। इसी प्रकार न्यायाधीश श्रीमती वंदना सिंह के न्यायालय में कई जोड़े समझाइस के बाद एक हुए। आपसी सहमति से हुए राजीनामा के मामलों में पक्षकारों को न्यायालय की ओर से समर्पण के प्रतीक पुष्पों की माला पहनाई जाकर एवं खुशहाली के प्रतीक पौधे वितरण कर लोक अदालत के उद्देश्य को पूर्ण किया गया। साथ ही जिला न्यायालय पन्ना एवं तहसील न्यायालयों में काफी संख्या में लंबित प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का सफल निराकरण किया गया।
समाचार क्रमांक 91-371

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति