राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस का शुभारंभ

पन्ना 09 फरवरी 18/राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस के शुभारंभ 9 फरवरी को कलेक्टर मनोज खत्री के मागदर्शन में डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय में श्री मोहन लाल कुशवाहा नगरपालिका अध्यक्ष एवं चिकित्सालय की टीम की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान कलेक्टर मनोज खत्री के निर्देशानुसार डाॅ. एल.के. तिवारी के नेतृत्व में डाॅ. नीरज जैन कार्यक्रम नोडल अधिकारी, डाॅ. प्रदीप गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी, श्रीमती ज्योति मण्डलोई डी.पी.एम., डाॅ. ज्ञानेश मिश्रा डी.सी.एम., श्री हेमन्त राहंगडाले किशोर स्वास्थ्य समन्वयक, डाॅ. संजय अहिरवार सहित पूरी टीम के साथ केन्द्रीय विद्यालय पहुॅचकर 780 बच्चांे को कृमिनाशक गोली का सेवक कराया गया। 

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डाॅ. तिवारी द्वारा राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस की उपयोगिता एवं उससे मिलने वाले फायदे के बारे में बताया गया। इस दौरान बच्चों की उत्सुकता यह जानने की थी कि इस कृमिनाशक गोली में कौन सा केमिकल या दवा रहती है। जिसके बारे में डाॅ. तिवारी द्वारा एलवेण्डाजोल नामक केमिकल या औषधि से बच्चांे को परिचय कराया। इस दौरान बच्चो के निर्भीक रूप से अपनी जिज्ञासा पर चर्चा करने के लिये टीम के साथ उपस्थित श्री मोहन लाल कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष ने उस बच्चों को छत्रसाल पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रम उसे परिवार सहित बुलाकर प्रोत्साहित करने के लिये कहा। साथ ही क्षेत्रीय स्तर पर अकोला एवं पिपरवाह प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण डी.सी.एम. एवं किशोर स्वास्थ्य समन्वयक द्वारा करने पर जानकारी मिली कि उपस्थित बच्चांे को दवा शिक्षकों के द्वारा खिलाई गई, एवं सभी लोगांे ने एक साथ मिलकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने हेतु पुरजोर प्रयास करने हेतु संकल्प लिया कि आइये हम सब मिलकर ‘‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस-2018 को सफल बनाये’’ ‘‘कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा’’ इस क्रम में आज गोली के सेवन से वंचित रह जाने वाले बच्चांे को माॅपअप दिवस 15 फरवरी 2018 तक कृमिनाशक गोली का सेवन अवश्य कराये एवं लिये गये संकल्प को निभाये।
समाचार क्रमांक 80-360

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति