मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान समारोह आज मंत्री सुश्री मेहदेले होंगी समारोह की मुख्य अतिथि
पन्ना 11 फरवरी 18/मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान समारोह का आयोजन 12 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे कृषि उपज मंडी समिति गल्लामण्डी पन्ना में किया जाएगा। सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री पीएचई समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। आयोजित समारोह की अध्यक्षता श्रीमती मीना पाण्डेय अध्यक्ष मण्डी समिति पन्ना करेंगी। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, विधायक पवई श्री मुकेश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, नगरपालिका पन्ना अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत के सभापति श्री प्रहलाद सिंह लोधी तथा जनपद पंचायत पन्ना अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह उपस्थित रहेंगी।
मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान का आयोजन जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति पन्ना द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में किसानों को भावांतर भुगतान योजना के तहत भुगतान होने वाली राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। यह राशि किसानों के बैंक खातों में प्रेषित की गयी है।
समाचार क्रमांक 95-375
मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान का आयोजन जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति पन्ना द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में किसानों को भावांतर भुगतान योजना के तहत भुगतान होने वाली राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। यह राशि किसानों के बैंक खातों में प्रेषित की गयी है।
समाचार क्रमांक 95-375
Comments
Post a Comment