कृषकों के पंजीयन एवं सत्यापन में लापरवाही बर्दाश्त नही-कलेक्टर सत्यापन के लिए 15 फरवरी अंतिम तिथि निर्धारित
पन्ना 09 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसानों के पंजीयन एवं सत्यापन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जिले में अभी तक 17 हजार 452 कृषकांे पंजीयन हुआ है। पंजीकृत कृषकों में अभी तक 3 हजार 446 का सत्यापन किया गया है। कलेक्टर श्री खत्री ने निर्देश दिए है कि पंजीयन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15 फरवरी से पूर्व कार्यवाही कर ली जाए। जिससे आगामी आने वाले समय में कठिनाई का सामना न करना पडे।
समाचार क्रमांक 83-363
Comments
Post a Comment