शेष बचे एक मदिरा समूह मोहनपुरवा लाॅटरी आवेदन 10 से 15 फरवरी तक
पन्ना 10 फरवरी 18/जिला आबकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीनीकरण के आवेदन राहित शेष बचे 01 मदिरा दुकान मोहनपुरवा पन्ना/एफ-4 पर लाॅटरी आवेदन पत्र 10 से 15 फरवरी तक जमा किए जाएंगे। नवीनीकरण के लिए प्राप्त आवेदन पत्र एवं इच्छुक पात्र आवेदकों से प्राप्त लाॅटरी आवेदन पत्रों का प्रक्रिया अनुसार परीक्षण कर निष्पादन की कार्यवाही गठित जिला समिति द्वारा 15 फरवरी को अपरांह 4 बजे से कार्यवाही पूर्ण होने तक सम्पादित की जाएगी। लाॅटरी आवेदन पत्रों के माध्यम से मदिरा समूह मोहनपुरवा पन्ना/एफ-4 में अगर कोई भी आवेदन प्राप्त नही होता है तो मदिरा एकल समूह का निष्पादन वर्ष 2018-19 के निर्धारित आरक्षित मूल्य के विरूद्ध ई-टेण्डर प्राप्त कर किया जाएगा। लाॅटरी आवेदन के साथ जमा किए जाने वाले अन्य अभिलेखों, निर्देशों आदि की जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी पन्ना से कार्यालयीन समय में (अवकाश के दिनों सहित) प्राप्त की जा सकती है।
समाचार क्रमांक 94-374
समाचार क्रमांक 94-374
Comments
Post a Comment