जल उपभोक्ता संथा के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराने हेतु अधिकारी नियुक्त

पन्ना 10 फरवरी 18/मध्यप्रदेश कृषक संगठन निर्वाचन नियम 2014 में निहित प्रावधानों के तहत जल संसाधन संभाग पवई अन्तर्गत जल उपभोक्ता संथा के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 


    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि तहसील शाहनगर की संथा मलघन में प्रदेशित निर्वाचन क्षेत्र क्र. 01 एवं 05 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई ओ.पी. चक्रवर्ती को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार तहसील शाहनगर की संथा चकरभटा में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02 एवं 04 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई मुकेश चतुर्वेदी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। तहसील शाहनगर की संथा बोरी में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 04 एवं 06 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई आर.के. आर्या को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। तहसील शाहनगर की संथा हरवंशपुरा में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 04 एवं 05 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई बी.बी. चैबे को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। तहसील शाहनगर की संथा महिलवारा में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 03 एवं 04 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई आर.के. अवस्थी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। तहसील शाहनगर की संथा इमलिया में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 05 एवं 06 में तहसीलदार शाहनगर को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई आर.बी. अहिरवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। 


    उन्होंने बताया कि तहसील रैपुरा की संथा रैपुरा में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02 एवं 03 में तहसीलदार रैपुरा को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई एम.आई. खान को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। तहसील रैपुरा की संथा हरदुआपटेल में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02 एवं 04 में तहसीलदार रैपुरा को निर्वाचन अधिकारी एवं उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई जे.पी. अहिरवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। मध्यप्रदेश शासन जल संसाधन विभाग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार आवेदन 20 से 23 फरवरी तक प्राप्त किए जाएंगे तथा आवेदनों की जांच 24 फरवरी को होगी। दिनांक 27 फरवरी तक अपरांह 3 बजे तक नाम निर्देशन वापिस लिए जार सकेंगे। निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं निर्विरोध निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को की जाएगी। दिनांक 11 मार्च को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान एवं मतदान सम्पन्न होने के बाद मतदान केन्द्र पर मतगणना की जाएगी। दिनांक 13 मार्च 2018 को मतगणना का सारिणीकरण एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणाम की घोषणा की जाकर निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगे। 
समाचार क्रमांक 92-372

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति