समाधान एक दिवस तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के प्रमाण पत्रों का वाॅट्स एप से वितरण प्रारंभ
पन्ना 23 फरवरी 18/लोके सेवा प्रबंधन भोपाल के निर्देशानुसार प्रथम चरण में पायलेट आधार पर जिला मुख्यालय के लोक सेवा केन्द्र इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना से समाधान एक दिवस तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था का प्रारंभ 5 फरवरी 2018 से शुरू हो गया है। जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र ने बताया है कि समाधान एक दिवस व्यवस्था प्रारंभ दिनांक से अब तक लोक सेवा केन्द्र पन्ना में 526 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 508 आवेदनों का निराकरण 01 दिन में किया जाकर आवेदकों को सेवा प्रदाय की गयी है।
उन्होंने बताया कि समाधान एक दिवस व्यवस्था अन्तर्गत अब आवेदकों को सेवा संबंधी प्रमाण पत्र की प्रति उनके वाॅट्स एप मोबाईल नम्बर पर भी प्रदाय करने की नवीन व्यवस्था 21 फरवरी 2018 से प्रारंभ की गयी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि शासन द्वारा निर्धारित सेवाओं का लाभ लोक सेवा केन्द्र पन्ना में उपस्थित होकर समाधान 01 दिवस में आवेदन कर प्राप्त करते हैं। आवेदन करते समय अपना वाॅट्स एप मोबाईल नम्बर केन्द्र में आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं।
समाचार क्रमांक 229-509
Comments
Post a Comment