लेखा प्रशिक्षण सागर में 2 अप्रैल से
पन्ना 23 फरवरी 18/लेखा प्रशिक्षण शाला सागर का 94वां नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र दिनांक 02 अप्रैल 2018 से प्रारंभ हो रहा है। प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला सागर ने पन्ना जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि नियमित लेखा प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरवाकर 20 मार्च 2018 तक लेखा प्रशिक्षण शाला सागर में भिजवाएं।
समाचार क्रमांक 232-512
समाचार क्रमांक 232-512
Comments
Post a Comment