एक बैंक खाता नम्बर से एक ही किसान का पंजीयन होगा स्वीकार
पन्ना 23 फरवरी 18/ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों के पंजीयन के बाद उनके बैंक खातों की जानकारी भी पोर्टल पर दर्ज की जाती है। जिसके अन्तर्गत बैंक का नाम, आईएफएससी कोड एवं खाता नम्बर की जानकारी आवश्यक होती है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा यह पाया गया है कि पोर्टल पर एक बैंक खाते का नम्बर अनेक किसानों के नाम पर प्रदर्शित हो रहा है। ऐसी स्थिति में इन किसानों से समर्थन मूल्य पर उनकी उपज का क्रय नही किया जा सकेगा। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अग्रणी बैंक प्रबंधक, प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक तथा महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को निर्देश देते हुए कहा है कि ऐसे किसानों के वास्तविक बैंक का नाम, बैंक खाता नम्बर, आईएफएससी कोड किसानों से प्राप्त कर ई-उपार्जन साफ्टवेयर मंे संशोधन/सत्यापन का कार्य 3 दिवस के अन्दर पूर्ण कराएं। जब तक बैंक खातों की जानकारी में संशोधन नही हो जाता है ऐसे किसानों से उपज का क्रय नही करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने ऐसे किसान भाईयों से भी अपील करते हुए कहा है कि 3 दिन के अन्दर व्यक्तिगत बैंक खातों की जानकारी संबंधित शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को उपलब्ध कराएं जिससे किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।
समाचार क्रमांक 222-502
उन्होंने ऐसे किसान भाईयों से भी अपील करते हुए कहा है कि 3 दिन के अन्दर व्यक्तिगत बैंक खातों की जानकारी संबंधित शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को उपलब्ध कराएं जिससे किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।
समाचार क्रमांक 222-502
Comments
Post a Comment