कलेक्टर ने किया दीनदयाल रसोई का निरीक्षण स्वयं भोजन कर गुणवत्ता की जांच की, परिसर में समुचित साफ सफाई के निर्देश दिए
23 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने श्री जुगल किशोर जी मंदिर के पास संचालित दीनदयाल रसोई का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं भोजन कर रसोई में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता जांची। जांच के दौरान भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। इसके साथ ही उन्होंने रसोई परिसर में समुचित साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन में आवश्यकता अनुसार रंग-रोगन भी किया जाए। उन्होंने रसोई एवं बैठक कक्ष की खुली नालियां तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर तथा पार्षद श्री मिश्रा मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 220-500
समाचार क्रमांक 220-500
Comments
Post a Comment