कलेक्टर ने किया दीनदयाल रसोई का निरीक्षण स्वयं भोजन कर गुणवत्ता की जांच की, परिसर में समुचित साफ सफाई के निर्देश दिए

 23 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने श्री जुगल किशोर जी मंदिर के पास संचालित दीनदयाल रसोई का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं भोजन कर रसोई में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता जांची। जांच के दौरान भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। इसके साथ ही उन्होंने रसोई परिसर में समुचित साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन में आवश्यकता अनुसार रंग-रोगन भी किया जाए। उन्होंने रसोई एवं बैठक कक्ष की खुली नालियां तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर तथा पार्षद श्री मिश्रा मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 220-500

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति