वृहद रोजगार मेला आज
पन्ना 23 फरवरी 18/उच्च षिक्षा म.प्र. शासन द्वारा जिला स्तर पर छात्र/छात्राओं एवं षिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को कॅरियर के विविध अवसर उपलब्ध कराने हेतु 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे को शासकीय पालीटेक्निक कालेज पन्ना के ग्राउन्ड में एक वृहद रोजगार मेले (श्रवइ.ंिपत) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लेकर वैतनिक रोजगार हेतु चयन किया जावेगा। जिला रोजगार अधिकारी पन्ना ने जिले के समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के षिक्षित बेरोजगार एवं छात्र/छात्राएं से वृहद रोजगार मेले से लाभ उठाने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 223-503
समाचार क्रमांक 223-503
Comments
Post a Comment