मंत्री सुश्री महदेले ने किया मंगल भवन अजयगढ का लोकार्पण
पन्ना 23 फरवरी 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेेले मंत्री पीएचई विभाग द्वारा अजयगढ में नई तहसील कार्यालय के पास निर्मित डाॅ. अम्बेडकर मंगल भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस भवन का निर्माण 40.8 लाख की लागत से पीआईयू विभाग द्वारा किया गया है। विधिवत भूजन के बाद आज इस भवन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, श्री आशुतोष महदेले, श्री उमेश कुमार निगम, शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ विनय कुमार द्विवेदी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अजयगढ अभयराज सिंह, पन्ना टाइगर रिजर्व के रेंजर एल.बी. तिवारी, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 219-499
समाचार क्रमांक 219-499
Comments
Post a Comment