मंत्री सुश्री महदेले ने किया जिला परिवहन कार्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण जिले में आधुनिक सर्वसुविधायुक्त परिवहन कार्यालय होना गौरव की बात है-मंत्री सुश्री महदेले

 पन्ना 23 फरवरी 18/वायपास रोड पुराना पन्ना में नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने फीता काटकर नये भवन में कार्यालयीन गतिविधियों को हरी झण्डी दिखायी। जिसके बाद उन्होंने नवीन भवन परिसर का भ्रमण भी किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, श्री आशुतोष महदेले, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड श्री के.के. नारौलिया, जिला परिवहन अधिकारी संजीव शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पत्रकारबन्धु मौजूद रहे।

इस अवसर पर सुश्री महदेले ने कहा कि जिले में परिवहन विभाग का आधुनिक सर्वसुविधायुक्त कार्यालय होना जिले के लिए गौरव की बात है। इसके लिए उन्होंने प्रसन्नतापूर्वक प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापिमंत्री सुश्री महदेले ने किया जिला परिवहन कार्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण
जिले में आधुनिक सर्वसुविधायुक्त परिवहन कार्यालय होना गौरव की बात है-मंत्री सुश्री महदेले

त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में जब जिले में परिवहन कार्यालय नही था तो पहले सतना तथा बाद में छतरपुर जाना पडता था। उसके बाद जिले में संचालित कार्यालय जर्जर हालत में था। शासन द्वारा सर्वसुविधायुक्त कार्यालय का निर्माण कराया गया है। जिसमें अब विधिवत कार्यालय का संचालन हो सकेगा। उन्होंने जिला परिवहन कार्यालय द्वारा महिलाओं के 4 हजार से भी अधिक लाइसेन्स तथा 400 से अधिक पिंक ड्राइविंग लाइसेन्स बनाने के लिए बधाई दी। लोकार्पण समारोह में जिला परिवहन अधिकारी संजीव शुक्ला ने परिवहन विभाग के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग प्रदेश में तीसरा सबसे अधिक राजस्व देने वाला विभाग है। शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में 3 से 9 करोड तक के नवीन कार्यालय भवन बनवाए गए हैं। पन्ना का जिला परिवहन कार्यालय पीआईयू विभाग के माध्यम से 3 करोड रूपये की लागत से तैयार कराया गया है। जिसका कार्य वर्ष 2014 में प्रारंभ हुआ था। आज से इस नवनिर्मित आधुनिक परिवहन कार्यालय का विधिवत संचालन शुरू हो सकेगा। शासन द्वारा आगामी समय में नवीन भवन के अलावा आधुनिक आॅटोमेटिड फिटनेस ट्रेक का निर्माण भी कराया जाएगा। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2017-18 का राजस्व लक्ष्य विभाग द्वारा जनवरी माह में ही पूर्ण कर लिया गया है।
समाचार क्रमांक 217-497

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति