जिलेभर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम छत्रसाल काॅलेज में आयोजित विजेता प्रतिभागी एवं पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए पुरस्कृत महिलाएं भी अनिवार्यता करें अपने मताधिकार का प्रयोग-कलेक्टर मतदाता का नाम जोडने, हटाने एवं संशोधन की प्रक्रिया सुलभ एवं सरल है-कलेक्टर

 पन्ना 25 जनवरी 18/मध्यप्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में वर्ष 2011 से मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के 8वें अवसर पर जिलेभर के 890 मतदान केन्द्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 7256 नये मतदाताओं को परिचय पत्र वितरित किए गए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम छत्रसाल काॅलेज पन्ना में आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने मतदाताओं को निर्वाचनों में भाग लेने तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने के संकल्प की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में इस वर्ष जोडे गए नवीन मतदाताओं को परिचय पत्र वितरित किए गए। साथ ही मतदाता दिवस के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों एवं निर्वाचन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने कहा कि मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य
प्रत्येक मतदाता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। मतदाता जागरूकता के लिए वर्षभर भी प्रचार-प्रसार किया जाता है। आज यह कार्यक्रम प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर भी आयोजित किया गया है। सभी मतदाता पोलिंग बूथ पर जाकर अपना बहुमूल्य वोट अवश्य दें। सभी युवा जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वे आवश्यक दस्तावेज जमा कर नजदीकी बीएलओ के माध्यम से अपना नाम जरूर जुडवाएं। मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने एवं उसमें किसी तरह के संशोधन की प्रक्रिया सरल एवं सुलभ है। इसका लाभ उठाएं। उन्होंने महिलाओं से भी अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग अनिवार्यता करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनल लाल कुशवाहा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री तरूण पाठक, जिला पंचायत के अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, छत्रसाल महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती किरण खरे, विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न महाविद्यालयों एवं स्कूलों के प्रभारी, शिक्षकगण सहित विभिन्न वर्गो के मतदातागण एवं बडी संख्या में विद्यार्थी एवं युवा मतदाता उपस्थित रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी एवं मतदाता पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत

मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसके विजेता प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में स्वप्निल तिवारी प्रथम एवं रजनीश त्रिपाठी ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में धीरेन्द्र शर्मा प्रथम एवं अजयगिरी गोस्वामी द्वितीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में असद उल्ला ने प्रथम एवं निलेश ओमरे ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में अजयगिरी गोस्वामी ने प्रथम, निशांत शर्मा ने द्वितीय एवं निलेश ओमरे ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

इसी तरह महाविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में स्लोगन प्रतियोगिता में अश्वनी कुमार ओमरे प्रथम, रूपलता बाल्मीकी ने द्वितीय एवं आस्था सिंह ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में विकास कुमार सोनी प्रथम, अश्वनी कुमार ओमरे द्वितीय एवं निरूपमा गुप्ता तृतीय रही। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष से अनामिका त्रिपाठी ने प्रथम, अन्नू चैधरी ने द्वितीय एवं कौशलेन्द्र खरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि विपक्ष से सौम्या दुबे ने प्रथम, संजय अहिरवार ने द्वितीय एवं नारायण सिंह यादव ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कौशलेन्द्र खरे प्रथम, आस्था सिंह द्वितीय एवं अन्नू चैधरी तृतीय स्थान पर रही।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में मतदाता पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 बीएलओ एवं मतदाता जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं में श्रीमती ऊषा गर्ग गहरा, श्रीमती मीना पाठक झगरा एवं श्रीमती रागिनी सोनी पवई वार्ड क्र. 11 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इसी तरह बीएलओ सुनील कुमार वर्मा रामबडौर 60 पन्ना, अंबिका प्रसाद शर्मा 59 गुनौर एवं अनुरूद्ध कुमार चतुर्वेदी 60 पन्ना को पुरस्कृत किया गया।
समाचार क्रमांक 232-232
 



Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति