मातृ एवं शिशु मृत्युदर को कम करने पायलेट परियोजना अमानगंज एवं शाहनगर चिन्हित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि ने बताया कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री को इस जानकारी से अवगत कराने के उपरांत संस्था को प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु एडवांस्ड राशि जारी करने के पूर्व कलेक्टर द्वारा प्रशिक्षण कैलेण्डर एवं प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कराने के लिए निर्देश दिये है, जिसके परिपालन में जागृति युवा मंच समिति शाहनगर द्व्रारा प्रशिक्षण स्थल के रूप में दो स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। शाहनगर में मिश्रा गार्डन, गुनौर एवं अमानगंज के प्रतिभागियों का प्रशिक्षण देने के लिये सत्यम पैलेस पन्ना में किया जाना सुनिश्चित है। प्रत्येक बैच में 30 प्रतिभागी रहेंगे एवं प्रशिक्षक के तौर पर दो प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे। कुल 18 बैच के आयोजन की कार्ययोजना स्वयं सेवी संगठन के द्वारा प्रदाय की गई है एवं प्रत्येक बैच के आयोजन में आशा सहयोगी एवं ग्राम की सक्रीय महिला जिसे सेहत सखी नाम से चिन्हित कर शामिल किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृत्व स्वास्थ्य के सूचकांकों में सुधार लाना, ग्राम सभा स्वस्थ्य ग्राम तदर्थ समिति का क्षमतावर्धन, स्वास्थ्य सम्बंधित व्यवहारों को अपनाने, स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाओं की मांग में वृद्धि लाना, सेवाओं की पहुँच मे वृद्धि, जिन आशा सहयोगियों का प्रशिक्षण किया गया है उनकी ब्लाक स्तर पर सूचि तैयार कर ली गयी है। यह प्रशिक्षण 4 दिवसीय पूर्ण रूपेण आवासीय होगा जिसकी सतत निगरानी जिला स्तर पर कलेक्टर के निर्देशन में गठित टीम के सदस्यों द्वारा किया जावेगा। साथ ही मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं इस कार्यक्रम में सहभागी जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर डॉ. ज्ञानेश मिश्रा जिला स्तर एवं श्रीमती ज्योति मंडलोई जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारीक्र.1 - डॉ. नीरज जैन, राज्य स्तर से डॉ. सैलेश कुमार साकल्ले एवं उनके साथ एकजुट संस्था की टीम के द्वारा भी निरिक्षण किया जावेगा। ब्लाक स्तर पर सम्बन्धित ब्लाक के खंड चिकित्सा अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि के तौर पर बीपीएम, बीसीएम भी निरन्तर निरीक्षण करेंगे।
समाचार क्रमांक 224-224
Comments
Post a Comment